23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

भीमताल से नैनीताल के लिए पेयजल सहित दर्जनभर योजनाओ के लिए 100 करोड़ रुपए को हरी झंडी

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

नैनीताल, देहरादून व गैरसैंण में 100 करोड़ की नई योजनाएं शुरू होने जा रही हैं। नियोजन विभाग ने सीवर, पेयजल, नलकूप निर्माण की इन योजनाओं को हरी झंडी दे दी है। इनका काम जल निगम के माध्यम से कराया जाएगा।

नियोजन विभाग की बैठक में 11 योजनाओं का प्रस्ताव रखा गया। इनमें देहरादून की आठ, नैनीताल की एक, गैरसैंण की एक और रानीखेत की एक योजना शामिल है। पेयजल निगम के एमडी उदयराज सिंह ने बताया कि कुल 95 करोड़ 24 लाख रुपये की योजनाएं हैं। अब इनकी डीपीआर तैयार की जाएगी। माना जा रहा है कि साल के अंत तक इन योजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा।

किस शहर में कौन सी योजना
सीएम घोषणा के तहत देहरादून के पथरीपीर, नीलकंठ विहार, इंदिरा कालोनी, चुक्खुवाला में सीवर लाइन का काम- 1390.83
नैनीताल के भीमताल से नैनीताल के लिए वैकल्पिक पेयजल योजना- 248.98
देहरादून के ग्रीन पार्क कालोनी निरंजनपुर में वाटर हार्वेस्टिंग योजना- 195.33
देहरादून के उमंग विहार व नारायणी विहार(निकट हरिद्वार बाईपास) में वाटर हार्वेस्टिंग योजना- 148.95
देहरादून नींबूवाला स्थित त्रिजल विहार में नलकूप निर्माण- 194.33
देहरादून इंदिरा नगर आवास विकास कालोनी में वाटर हार्वेस्टिंग पुनर्गठन योजना- 1860.04
देहरादून आराघर चौक से मोथरोवाला तक ट्रंक सीवर लाइन बिछाने की योजना- 2845.95
देहरादून सहारनपुर चौक से पथरीबाग चौक तक ट्रक सीवर लाइन बिछाने की योजना- 1903.59
गैरसैंण नगरीय पेयजल योजना- 459.32
सीएम घोषणा के तहत रानीखेत के ताड़ीखेत में चिलियानौला में ट्यूबवेल निर्माण- 135.82
सीएम घोषणा के तहत अधोईवाला जोन में सहस्त्रधारा रोड स्थित परम विहार नालापानी में ट्यूबवेल निर्माण व पाइप लाइन बिछाने की योजना- 140.93

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This