हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव में जीत हासिल करने वाली अनुपमा रावत ने आज एक लिखित पत्र देकर थाने में शिकायत दर्ज करायी. उनके शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया की उनके बारे में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है की उन्हें सिर्फ मुस्लिमों के वोट मिलें हैं तथा वो सिर्फ मुस्लिमों के वोटो से ही जीती हैं हिन्दुओं के वोट उन्हें नहीं मिले.
पूर्व राज्यमंत्री तथा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने श्यामपुर थाने जाकर स्वम् इसकी कॉपी थानाध्यक्ष को सौंपी.
अपने शिकायती पत्र में अनुपमा लिखती हैं कि “मैं अनुपमा रावत कांग्रेस पार्टी से उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी थी एवं उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 में हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से चुनाव जीतकर निर्वाचित विधायक बनी । मेरी छवि धूमिल करने हेतु कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सोशल मीडिया व व्हाट्सएप में निहायत झूठा संदेश चलाया जा रहा है कि मेरे द्वारा यह कहा गया है कि कांग्रेस की निर्वाचित जीती हुई विधायक श्रीमती अनुपमा रावत ने हिंदुओं के मुंह पर मारा जोरदार तमाचा और कहा कि मैं केवल मुस्लिम वोटों से जीती हूं हिन्दुओं के वोटों से नहीं, साथ में यह भी कहा गया है कि मैंने यह बयान धनपुरा में दिया है।
इस वायरल संदेश के बारे में मुझे अप कार्यकर्ताओ द्वारा बताया गया कि मेरे विरुद्ध उक्त झूठा प्रचार सोशल मीडिया व व्हाट्सएप में चलाया जा रहा है, उक्त वायरल संदेश से मेरी छवि धूमिल हो रही है। मैं सर्व समाज से प्राप्त आर्शीवाद स्वरूप वोटों से जीती हूं यह दुष्प्रचार सामाजिक विद्वेष फैलाने के लिये कतिपय पराजित मानसिकता के लोगों द्वारा फैलाया जा रहा है ।
अतः मेरे उक्त प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुये सोशल मीडिया व व्हाट्सएप में प्रचारित झूठे प्रचार को प्रचारित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध व उक्त आपत्तिजनक संदेश को प्रचारित करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें ।