
उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के उपरांत आरोप प्रत्यारोप की जंग आए दिन सुर्खियों में है। जहाँ एक तरफ रंजित रावत का टिकट बेचने वाला आरोप है वही दूसरी तरफ मुस्लिम विश्वविद्यालय और तमाम आरोप एक-एक कर भाले के भांति एक दूसरे के हृदय को भेद रहा है। बहरहाल टिकट बेचने वाले आरोप पर मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की मुझे उत्तराखंड वाले पकड़ कर गड्ढे में डाल दे। सिर्फ इतना नही उन्होंने कहा एक टिकट बेचने वाले को होलिका दहन में जला देना चाहिए। कम से कम मेरे राजनीतिक जीवन को तो जला ही देना चाहिए साथ ही उन्होंने रंजित रावत पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा वाले तो हमारे पीछे पड़े ही है, हमारे अपने लोग भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे है।
गौरतलब है कि बीते दिनों रंजित रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा और कई संगीन आरोप भी लगाए जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में और खास तौर पर कांग्रेस खेमे में भूचाल आ गया। रंजित रावत का बयान हारे हुए दल और प्रत्याशी के जख्मों पर नमक जैसा था जिसका दर्द लंबे समय तक कांग्रेस महसूस करेगी। साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान हरीश रावत ने कहा हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कांग्रेस टिकट और पद बेचने वाले पर करवाई करे।