आईपीएल का रोमांचक मुकाबला बदश्तुर जारी है। क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल एक ऐसा मुकाबला है जहा ख़िलाड़ी एक गेंद में स्टार बन जाते है। और इस बात पर इस बार मुहर लगाई है पहाड़ के लाल ने जिसे क्रिकेट प्रेमी कर रहे है सलाम। आईपीएल के इस दौर में पहाड़ का हीरा पहले दिन से ही चमक बिखेर रहा है। आपको बता दे कि उत्तराखंड अंतर्गत टिहरी के युवा ख़िलाड़ी आयुष बडोनी ने पिछले मैच में बतौर फिनिशर 9 गेंद में 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मुकाबले में एक बार फिर उत्तराखंड के आयुष बडोनी संजीवनी बनकर आए और अपनी टीम को जीत तक पंहुचाया। 9 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 19 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाई। अपने आईपीएल मैच का आगाज करते हुए ही आयुष बडोनी ने 54 रन की शानदार पारी खेलकर यह साबित कर दिया था कि उत्तराखंड के टिहरी से निकलकर दिल्ली की टीम में जगह बनाने वाला यह नया क्रिकेटर पहाड़ के साथ साथ देश और दुनिया के लिए स्टार साबित होगा। और अब तक आयुष की पारी ने वह कर दिखाया है, जिसके लिए सिलेक्टरों ने उसे लखनऊ सुपर जॉइंट के लिए सिलेक्ट किया था।
मंगलवार को हुए चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स 19 ओवर 3 बॉल में ही 4 विकेट खोकर 211 रन बना लिए लखनऊ के लिए एवन लुईस और आयुष बडोनी ने नाबाद पारी खेली। लुईस ने जहां 23 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 55 रन बनाए तो वही आयुष ने 9 गेंदों में 2 छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाकर मैच को लखनऊ सुपर जॉइंट की झोली में डाल दिया।