देहरादून- कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष तथा श्रीनगर गढ़वाल से पूर्व एमएलए गणेश गोदियाल का अकाउंट ट्विटर ने लॉक्ड कर दिया है. इसकी जानकारी स्वम् प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने फेसबुक अकाउंट से दी. उन्होंने कहा की “ट्विटर ने मेरा अकाउंट टेम्परेरिली सस्पेंड कर दिया है. मैं लगातार अपने लोगो के लिए आवाज़ उठाता रहूँगा, जय हिन्द जय भारत“.
My Twitter account www.Twitter.com/UKGaneshGodiyal has been temporarily suspended. I will continue to raise my voice for our people. Jai Hind!! Jai Uttarakhand!!
आपको बतातें चले की एक पोस्ट को रीट्वीट करने के कारण गणेश गोदियाल का यह अकाउंट सस्पेंड किया गया है. इससे पहले भी ट्विटर ने अपना सख्त रवैया अपनाते हुए कुछ बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया हैं तथा कुछ के अकाउंट लॉक्ड. twitter की पालिसी के अनुसार ऐसा कुछ शेयर करना जो की ट्विटर प्लेटफार्म अपने यूजर को इजाज़त नहीं देता, इस कारण वार्निंग के तौर पर अकाउंट लॉक्ड किया जा सकता है तथा बार-बार नियमों का उल्लघन करने पर ट्विटर अकाउंट परमानेंटली सस्पेंड भी कर सकता है.
अकाउंट लॉक्ड करना तब अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है जब अकाउंट होल्डर किसी राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हो. अभी तक इस मामले को लेकर कांग्रेस से किसी अन्य नेता का बयान नहीं आया है. जैसे ही इससे सम्बंधित कोई खबर सामने आएगी तब उसे यहाँ अपडेट किया जायेगा.