हल्द्वानी – बाल विकास मंत्री रेखा आर्या तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के ज़रिये राज्य सरकार ने लगभग 50,000 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है. जिसे लेकर आज हल्द्वानी में महिलाओं को महालक्ष्मी योजना किट बांटी गयी.
आपको बताते चलें की मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत ऐसी महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा जिनकी बालिकाएं हैं या जिन्होंने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. ऐसी महिलाओं को किट का वितरण किया जा रहा है, इस किट में पोषण के सामान के साथ जरूरी सामान रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश की तकरीबन 50 हजार महिलाओं को लाभ मिलेगा.
महिला एवम बाल विकास मंत्री रेखा आर्या का कहना है की सरकार की कोशिश है कि माँ और बच्ची को जरूरत की सभी सामग्री बिना किसी भागदौड़ के प्राप्त हो। लैंगिक असामनता दूर करना, माँ-बच्ची को स्वस्थ,स्वच्छ,पोषक जीवन देना इसका उद्देश्य है।
हल्द्वानी में #मुख्यमंत्री_महालक्ष्मी_योजना के तहत 61 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण किया। यह योजना प्रसूता महिला व नवजात बच्ची को स्वच्छ, स्वस्थ और पोषक जीवन देने का संकल्प है। इस दौरान मेयर हल्द्वानी जोगेंद्र रौतेला, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी,आदि मौजूद रहे।
हल्द्वानी में #मुख्यमंत्री_महालक्ष्मी_योजना के तहत 61 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण किया। यह योजना प्रसूता महिला व नवजात बच्ची को स्वच्छ, स्वस्थ और पोषक जीवन देने का संकल्प है। इस दौरान मेयर हल्द्वानी जोगेंद्र रौतेला, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी,आदि मौजूद रहे।@pushkardhami pic.twitter.com/bDyQhVdG5A
— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) August 10, 2021