आज शुक्रवार से तीन जुलाई तक योगनगरी ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है। आपको सूचित कर दे की कई ट्रेनें रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते अकबरपुर, फैजाबाद, शाहगंज होकर नहीं जाएंगी। इसके अलावा गुरुवार को कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार ने बातचीत के दोरान बताया कि लखनऊ मंडल में 24 जून से तीन जुलाई तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इस कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है।
लखनऊ मंडल में खेतासराय मेहरवा और महगांवा स्टेशन के बीच बाराबंकी अयोध्या कैंट अकबरपुर जबलपुर रेल खंड में रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसे देखते हुए अमृतसर से टाटानगर जाने वाली टाटानगर एक्सप्रेस को भी एक जुलाई तक रद्द कर दी गई है। लखनऊ मंडल में आज 24 जून से रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम शुरू हो जाएगा। इसे लेकर रेलवे की ओर से अमृतसर से टाटानगर जाने वाली टाटानगर एक्सप्रेस को 24, 29 जून और एक जुलाई को रद्द किया गया है।
साथ ही टाटानगर से अमृतसर जाने वाली टाटानगर एक्सप्रेस 23, 27 और 29 जून को रद्द रहेगीl इसी तरह ट्रेन 14017 रक्सोल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 24 जून और एक जुलाई को 14018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सोल एक्सप्रेस 23 और 30 जून को, 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस और 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 25 जून से तीन जुलाई तक संचालित नहीं की जाएगी। ट्रेन 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 25 जून व दो जुलाई को लखनऊ-अयोध्या कैंट-अकबरपुर की जगह परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी होकर चलेगी।