मामला रुड़की के भगवानपुर का है जहाँ बदमाशो ने तमंचे की नोक पर पेट्रोल पंप को लूट लिया और नकदी लूटकर फरार हो गये। पेट्रोल पंप भगवानपुर थाना क्षेत्र के जहाजगढ़ में साकेत कॉलोनी रुड़की निवासी नितिन गोयल का है। बदमाश अचानक बाइक पर सवार होकर आये और तमंचा दिखा कर करीब 30,000 की नकद रकम पेट्रोल पंप से लूट कर भाग गये। आपको बता दें कि सोमवार शाम के समय पंप के मैनेजर हरेंद्र का उनके पास फोन आया। दोनों के बीच फोन पर बात चल ही रही थी कि हरेंद्र के चिल्लाने की आवाज आयी। इसके बाद मैनेजर का फोन कट गया। कुछ देर बाद मैनेजर का दोबारा फोन पंप मालिक के पास आया।
बताया गया कि एक ही बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए थे। बदमाशों ने आते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को तमंचा दिखा धमकाने की कोशिश की और एक बदमाश पेट्रोल पंप के केबिन में घुस गया। उसने मैनेजर पर तमंचा तानकर नकदी देने को कहा। मैनेजर के इंकार करने पर उसने तमंचे के बट से मैनेजर के सिर पर प्रहार किया और गल्ले में रखी करीब तीस से पैंतीस हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर मैनेजर भी रुड़की से जहाजगढ़ के लिए रवाना हुए। भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भटट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लूट की घटना के बाद पुलिस में हलचल मच गई। रुड़की की गंगनहर कोतवाली सहित आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। बदमाशों की तलाश में पुलिस मुख्य मार्गों से लेकर संपर्क मार्गों में कांबिंग कर रही है। फिलहाल बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया है।