23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

23 अप्रैल को उत्तराखंड आ सकते है भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी.एल.संतोष

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी में भी आये दिन हलचल मची ही रहती है। और आज कल पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव की अटकलों से पूरा सियासी बाज़ार चर्चित है। मुख्यमंत्री धामी के उपचुनाव के लिए चम्पावत विधानसभा का नाम काफी गूंजता हुआ सुनाई पड़ रहा है। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी.एल.संतोष के उत्तराखंड आने की खबर से चर्चाओं का बाजार और भी गर्म हो गया है। आपको बताते चले कि राष्ट्रिय महामंत्री के 23 अप्रैल को उत्तराखंड में पधारने की खबर सामने आ रही है। पहले वह चार अप्रैल को आने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम स्थगित हो गया। अपने दो दिवसीय दौरे में बी.एल संतोष पार्टी के कोर ग्रुप, प्रदेश पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।

उनके आने से पहले ही पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों की समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर ली थी। साथ ही चुनाव में हारी गई 23 विधानसभा सीटों की समीक्षा रिपोर्ट भी बना ली गई थी, जिसे अनुशासन समिति के सुपुर्द कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि संतोष के सामने भी यह रिपोर्ट रखी जा सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें रिपोर्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री धामी के उपचुनाव पर भी चर्चा हो सकती है कि वह किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This