Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

उत्तराखंड के प्रदीप मेहरा का हुआ मिनर्वा अकादमी में सिलेक्शन, अब बनेंगे सैन्य अफसर

सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोर चुके उत्तराखंड के रनिंग बॉय प्रदीप मेहरा के कड़े तप और संघर्ष के बाद आखिरकार उनको अपने मुकाम तक पंहुचने की सही राह मिल ही गई है। प्रदीप मेहरा की संघर्ष की कहानी से तो आप सभी बखूबी परिचित है। किस प्रकार प्रदीप देर रात तक काम से लौटते थे और फिर सड़को पर दौड़ लगाते थे क्योंकि उन्हें आर्मी में जाना था और इतना थकने के बाद घर जाकर खाना-बनाना, घर के काम करना अपने आप में ही उस मजबूर नौजवान की संघर्ष की कहानी बयां करती है। विनोद कापड़ी के द्वारा प्रदीप का विडियो वायरल किया गया जिसके बाद प्रदीप को बहुत से अवसर मिलने लगे। और अब प्रदीप को मोहाली (पंजाब) की मिनर्वा सैन्य अकादमी की सौ फीसदी स्कॉलरशिप के साथ अकादमी ज्वाइन करने का ऑफर पसंद आ गया। प्रदीप मेहरा ने इस सैन्य अकादमी को ज्वाइन करने का फैसला कर लिया है। मिनर्वा अकादमी के संचालक रंजीत बजाज के द्वारा प्रदीप मेहरा को अकादमी ज्वाइन करने का आमंत्रण दिया था।

इसके बाद प्रदीप मेहरा ने उनसे संपर्क करके अकादमी ज्वाइन करने का निर्णय लिया। अब प्रदीप मेहरा 3 साल तक मिनर्वा अकादमी मोहाली में ही रहकर पढ़ाई लिखाई करेंगे उनकी पढ़ाई लिखाई खाना-पीना तथा रहने का खर्च अकादमी के द्वारा ही उठाया जाएगा। अकादमी में रहकर प्रदीप मेहरा एसएसबी की तैयारी करेंगे और सैन्य अफसर बनकर ही अकादमी से बाहर आएंगे। अकादमी के संचालक रणजीत बजाज का कहना है कि अकादमी को ज्वाइन करने के बाद प्रदीप मेहरा का फिटनेस टेस्ट लिया गया जिसमें 50 ट्रेनी स्टूडेंट के बीच प्रदीप मेहरा ने टॉप फाइव पोजीशन में अपनी जगह हासिल की। प्रदीप मेहरा के फिटनेस काफी अच्छी है। रंजीत मेहरा के अनुसार अकादमी पहले प्रदीप मेहरा को ग्रेजुएशन की पढ़ाई कराएगी तथा इसके साथ ही उन्हें सैन्य अफसर बनाने के लिए तैयार करेगी। अभी तक मिनर्वा अकादमी से हजारों सैन्य अफसर बन चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top