हाल ही में इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन की गायकी का हर कोई दीवाना रहा। शो के सीजन 12 में दर्शकों ने पवनदीप को खूब पसंद किया। इसी बीच अरूणिता कांजीलाल के साथ पवनदीप की केमिस्ट्री भी खूब चर्चा में रही। पवनदीप शो के विनर बने जबकि अरूणिता कांजीलाल को रहना अप घोषित किया गया था शो खत्म होने के बाद भी पवनदीप और अरूणिता की जोड़ी खूब चर्चा में रहती हैं और फैंस चाहते कि दोनों जल्द से जल्द शादी कर ले।
हाल ही में पवनदीप राजन और अरूणिता कांजिलाल की एक वीडियो वायरल हुआ है जो कि हल्दी सेरिमनी की है इस वीडियो में पवनदीप के फेस पर परिवार वाले हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं वीडियो में उनके साथ अरूणिता कांजीलाल भी दिखाई दे रही है वीडियो के वायरल होते ही फैंस हैरान रह गए।वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने अलग-अलग कयासे लगाना शुरू कर दिया जैसे कहीं इन दोनों ने शादी तो नहीं कर ली, यह हल्दी की रसम कहीं इन्हीं दोनों सिंगर्स की तो नहीं, लेकिन सच ही है कि ऐसा कुछ नहीं है हल्दी की रस्म में जो वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई है। वह दरअसल उनकी बहन चांदनी राजन की शादी की है चांदनी राजन की शादी बीते दिनों उत्तराखंड में हुई इस विवाह समारोह में इंडियन आइडल के दूसरे कंटेस्टेंट के साथ अरूणिता भी आई हुई थी।
इसी बीच यलो सूट में सुनीता बेहद प्यारी लग रही थी और पवनदीप पीले लिबास में जच रहे थे। इसी के चलते सोशल मीडिया में पवनदीप और अरूणिता की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है बता दे की इंडियन आईडल शो के दौरान ऐसी खबरें थी कि वे एक कपल है। हालांकि इन दोनों की मानें तो वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।