Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

Uttrakhand: चंपावत में अग्नीपथ योजना का जमकर विरोध, लाठी डंडों के साथ पुलिस ने किया भारी प्रदर्शन

Champawat: अग्नीपथ योजना को लेकर उत्तराखंड में इसका भारी विरोध देखने को मिल रहा है। चंपावत में भी गुरुवार को युवा प्रदर्शनकारी मोटर स्‍टेशन से गोलज्‍यू दरबार पहुंच मांग करने लगे कि सरकार पहले की तरह स्‍थायी रूप से सेना में भर्ती करे। युवाओं को कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल का समर्थन मिला। प्रदशर्नकारियों ने मोटर स्टेशन में सरकार का पुतला फूंक साथ ही बागेश्‍वर में भी केंद्र की सैन्य भर्ती की नई अग्निपथ स्‍कीम का विरोध हो रहा है। गुरुवार को युवाओं ने जिला मुख्‍यालय पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इसके साथ ही युवाओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। उन्‍होंने सरकार की इस योजना को युवाओं के साथ विश्‍वासघात बताया।

राष्ट्र के सामने आने वाली भारी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में मंगलवार को परिवर्तन करते हुए, थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना का मंगलवार को ऐलान किया था। इसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की छोटी अवधि के लिए होगी। यह भर्ती कॉन्‍ट्रैक्‍चुअल आधार पर होगी। योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे। इस योजना के अनुसार उम्र की सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच रखी गई है। फरवरी 2021 में इन नौजवानों ने मेडिकल फिटनेस और शारीरिक परीक्षा पास की थी। इनमें से कई ऐसे हैं, जो ओवरएज होने से अब फौज की भर्ती के लायक ही नहीं रह गए हैं।

युवाओं ने पिछले साल शुरू भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा न कराने और अग्निपथ योजना को निरस्त न करने पर 20 जून को आंदोलन की चेतावनी दी है। युवाओं ने फरवरी 2021 में चिकित्सा और शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद लिखित परीक्षा न करने पर नाराजगी जताई। विरोध प्रदर्शन करने वालों में बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा शामिल थे। वहीं टनकपुर में भी प्रदर्शन हुआ।

विरोध प्रदर्शन में राजेंद्र प्रसाद, शंकर महर, बादल सिंह महर, हिमालय सिंह, प्रकाश महर, योगेश महर, मनोज राम, गौरव भट्ट, अमन मौर्य, रामेन सिंह, करन, राहुल, चंदन सिंह, दीपक कुंवर आदि थे। चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के 1440 युवाओं का भविष्य खतरे में है। इन युवाओं ने पिछले साल भर्ती परीक्षा में मेडिकल फिटनेस और शारीरिक परीक्षा पास करने वाले युवाओं की परीक्षा प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए जल्द से जल्द भर्ती शुरू करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top