24.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

“मुझे तो लग रहा है उत्तराखंड से BJP गयी”, हरीश रावत ने शेयर किया शिवराज सिंह चौहान का विडियो

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

आज सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है और इसे यह विडियो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, इस विडियो को शेयर करते हुए हरीश रावत लिखतें हैं की उत्तराखंड से प्रचार करके लौटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत बोले उत्तराखंड से तो भाजपा गयी.

क्या है इस विडियो में ?

विडियो में देखा जा सकता है की एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान किसी व्यक्ति से बात करते हुए कह रहे हैं की यूपी में तो कुछ “…” नहीं है, एक शब्द जो इस विडियो में उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस को साफ़ सुनाई नहीं दिया, ऐसा लगता है वो शब्द ‘संदेह’ है या फिर ‘दम’ हो सकता है, आगे बोलते हुए शिवराज कहते हैं की यूपी में तो कुछ “…” नहीं है और उत्तराखंड में भी बीजेपी (हाथ से साफ़ होने के ईशारा करते हुए) गयी. फिर वो अचानक से कैमरे की तरफ मुखातिब होकर कहतें हैं की मैं कब से कह रहा हूँ इसे बंद करो. फिर कैमरा बंद हो जाता है.

- Advertisement -

यह विडियो हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस इस विडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. विडियो नीचे एम्बेड किया गया है दर्शक अपने विवेक से इसे देखें. अगर यह विडियो फेक बनाया गया है तो इसकी जांच हो और अगर विडियो सत्य है तो शिवराज सिंह से पुछा जाना चाहिए की आखिर किस आधार पर उन्होंने इतनी बड़ी बात बोल दी, क्योंकी शिवराज सिंह चौहान की गिनती वरिष्ठ नेताओं में होती है जिनपर भाजपा ने कई बार भरोसा जताया है वो काफी अनुभवी नेता है जो जनता की नब्ज़ पकड़ने की महारत रखतें है ऐसे में स्वम शिवराज सिंह को सामने आकर अगर इस विडियो की सच्चाई से जनता को अवगत कराते हैं तभी मामले की सत्यता की परख की जा सकती है.

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This