अल्मोड़ा – भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रव्यापी अभियान को बढ़ावा देते हुए कोरोना की पहेली वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई. साथ ही साथ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं तथा प्रदेश की जनता से आग्रह करते हुए कहा की स्वदेश निर्मित वैक्सीन कोविडशील्ड को ज़रूर लगवाये और स्वम् तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
अपनी फेसबुक पोस्ट से अपील करते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा की मन में किसी तरह की भ्रांति ना पालते हुए यह वैक्सीन अवश्य लगवाए. उत्तराखंड सरकार द्वारा 18-44 वर्ष के लोगो को यह वैक्सीन निशुल्क लगायी जा रही है, इसका लाभ उठाते हुए वैक्सीन केंद्र पर जाए और वैक्सीन के बाद मास्क एवम सैनेटाईज़ेर का उपयोग ज़रूर करें.
आपको बताते हुए चलें की स्वदेश निर्मित वैक्सीन कोविडशील्ड पूरी तरह सुरक्षित तथा इसे लगवाने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलो में काफी तेज़ी से कमी आई है.
अपनी फेसबुक पोस्ट में प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने लिखा की “माननीय प्रधानमंत्री श्री #नरेंद्र #मोदी ( Narendra Modi ) जी के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लिए कोविड-19 के चरणबद्ध टीकाकरण अभियान में आज में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन (कोविशील्ड )की पहली डोज़ लगवायी।