Headline
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस
उत्तराखंड के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में CM धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ
उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल धंसने से बड़ा हादसा, सुरंग में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर हादसा, अचानक टूट गया कांच का ब्रिज, 30 फीट नीचे गिरकर पर्यटक की मौत
81000 सैलरी की बिना परीक्षा मिल रही है नौकरी! 12वीं पास तुरंत करें आवेदन
देश के सबसे शिक्षित राज्य में चपरासी की नौकरी के लिए कतार में लगे इंजीनियर, दे रहे साइकिल चलाने का टेस्ट
Uttarakhand: पहली बार घर-घर किया गया विशेष सर्वे, प्रदेश से दो लाख मतदाता गायब, नोटिस जारी
Uttarakhand: धामी सरकार का एलान, राज्य स्थापना दिवस तक हर व्यक्ति को मिलेगा आयुष्मान कवच

उत्तराखंड में बच्चों के लिए खतरा बनती तीसरी लहर ?

सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में पिछले डेढ़ माह में 16 हज़ार से अधिक बच्चे और 19 साल तक के युवक संक्रमित पाए गए हैं.

स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक़ इनमें नौ साल की उम्र के 3,020 और और 10 से 19 साल के बीच के 13,393 किशोर शामिल थे. कोरोना संक्रमण का पहला मामला राज्य में पिछले साल मार्च में पाया गया था. लगभग साल भर में (31 मार्च तक) प्रदेश में बच्चों और किशोरों के बीच संक्रमण के कुल 10740 मामले सामने आए लेकिन एक माह यानी अप्रैल 2021 तक ये 18 हज़ार का आँकड़ा पार कर गया है

बच्चों और किशोरों में संक्रमण में तेज़ी प्रदेश में जारी है.

सवाल उठने लगा है कि क्या उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर पहुँच चुकी है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसमें सबसे ज़्यादा नुक़सान बच्चो-किशोरों को होगा.

उत्तराखंड में डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन डॉक्टर सरोज नैथानी ने बीबीसी से कहा कि कहीं ना कहीं ये आँकड़े ‘हमें अलर्ट कर रहे हैं.’

दूसरी जगहों की तरह उत्तराखंड में भी इस आयु वाले कई तरह के परिवेश से आते हैं – कुछ बच्चे उस वर्ग से हैं जहाँ अधिकतर समय घरों के भीतर बीतता है, वीडियो गेम्स पर, क्लासेज़ ऑनलाइन होती हैं. दूसरा उस वर्ग से है, जो छोटी कॉलोनीज़ या झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं.

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल कहते हैं, “सरकार बच्चों के लिए अलग से कोविड हॉस्पिटल तैयार कर रही है, जिनमें अलग कमरों में बच्चों को रखा जाएगा. हम लोग होटलों को भी इसमें शामिल कर रहे हैं, जिससे उनको कोविड अस्पताल के रूप में तैयार कर सकें जिनमे बच्चों को सिंगल रूम फैसिलिटी दी जा रही है. जिसमें अगर बच्चे के साथ उनके माँ बाप को भी रखना हो, तो उन्हें रखा जा सके.”

सुबोध उनियाल मानते हैं कि राज्य में चाइल्ड स्पेशलिस्ट पर्याप्त संख्या में नहीं हैं, लेकिन उनका कहना है कि जितने भी हॉस्पिटल तैयार किए जा रहे हैं उनमें चाइल्ड स्पेशलिस्ट की उपलब्धता रहेगी.

“हमने सभी ज़िलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अधिकार दे दिया है डॉक्टरों की कमी को देखते हुए वो भर्तियाँ कर सकते हैं”

सुबोध उनियाल ने बीबीसी के माध्यम से गाँवों में लोगों से अपील भी की कि वो टेस्टिंग से न हिचकें.

देहरादून मे सोशल डेवेलपमेंट फ़ॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल कहते हैं कि बच्चों का इलाज कैसे हो, उसकी अभी तक सरकार या स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई भी एसओपी अभी तक हमारे पास में उपलब्ध नहीं हो पाई है.

बच्चों के केस में एक महत्वपूर्ण बात ये है बच्चा जब हॉस्पिटल में एडमिट होता है, तो उनके साथ माताओं को भी अस्पताल में देखरेख के लिए रहना पड़ेगा, तो ऐसे में ये जानकारी नहीं आई है कि क्या उत्तराखंड के अस्पतालों में ऐसे बच्चों की माताओं के रहने के लिए अलग से इंतजाम किया जा रहा है?

इसके अलावा बच्चों से संक्रमण माताओं में ना हो, इससे उन्हें कैसे बचाया जाएगा ये अपने आप मे बच्चों को लेकर विशेष तौर पर बड़ी समस्या है. इसके लिए सरकार को राज्य के जितने भी बच्चों के डॉक्टर हैं, चाहे वो सरकारी हैं या प्राइवेट हैं उनके साथ में सरकार तुरंत एक बैठक करने की आवश्यकता है”

देहरादून में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर अमित सिंह कहते हैं कि अस्पतालों में एनआईसीयू और पीडियाट्रिक केअर यूनिट डेवलप करने की अत्यधिक आवश्यकता है. बच्चों के साथ स्थिति में मिनट भर में हालात ख़राब हो सकते हैं इसलिए ट्रीटमेंट और रेस्पांस टाइम को खासतौर पर ध्यान में रखना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top