14.4 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने लगवाई वैक्सीन, जनता से किया लगवाने का आग्रह

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

अल्मोड़ा – भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रव्यापी अभियान को बढ़ावा देते हुए कोरोना की पहेली वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई. साथ ही साथ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं तथा प्रदेश की जनता से आग्रह करते हुए कहा की स्वदेश निर्मित वैक्सीन कोविडशील्ड को ज़रूर लगवाये और स्वम् तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

अपनी फेसबुक पोस्ट से अपील करते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा की मन में किसी तरह की भ्रांति ना पालते हुए यह वैक्सीन अवश्य लगवाए. उत्तराखंड सरकार द्वारा 18-44 वर्ष के लोगो को यह वैक्सीन निशुल्क लगायी जा रही है, इसका लाभ उठाते हुए वैक्सीन केंद्र पर जाए और वैक्सीन के बाद मास्क एवम सैनेटाईज़ेर का उपयोग ज़रूर करें.

आपको बताते हुए चलें की स्वदेश निर्मित वैक्सीन कोविडशील्ड पूरी तरह सुरक्षित तथा इसे लगवाने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलो में काफी तेज़ी से कमी आई है.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल
- Advertisement -

अपनी फेसबुक पोस्ट में प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने लिखा की  “माननीय प्रधानमंत्री श्री #नरेंद्र #मोदी ( Narendra Modi ) जी के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लिए कोविड-19 के चरणबद्ध टीकाकरण अभियान में आज में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन (कोविशील्ड )की पहली डोज़ लगवायी।

मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। सभी से आग्रह करता हूँ कि टीकाकरण से सम्बंधित किसी भी तरह का संशय और भ्रांति मन में न रखें और वैक्सीन अवश्य लगाए स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.. और यह वैक्सीन उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी 18-44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क लगायी जा रही है …टीकाकरण के पश्चात् भी मास्क और सैनीटाईज़र का उपयोग अवश्य करें …सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और अन्य सावधानियां बनाए रखें। आज साथ मे मनीष बिष्ट विभाग संयोजक, सौरभ वर्मा जिला महामंत्री ,अमित बिष्ट जिला उपाध्यक्ष, हरीश बिष्ट जिला उपाध्यक्ष ,अर्जुन बिष्ट नगर अध्यक्ष

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This