महिला पर्यटक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित ऋषभ उर्फ इमरान को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित जिस कार से फरार हुआ था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। होरिजन होम्स एक्सटेंशन, गौतम बुद्ध नगर निवासी दीक्षा मिश्रा अपने प्रेमी ऋषभ उर्फ इमरान के अलावा श्वेता शर्मा और अलमास उल-हक के साथ 14 अगस्त को नैनीताल घूमने के लिए पहुंची थी।
15 अगस्त को दीक्षा का जन्मदिन मनाने के बाद रात को सभी दोस्तों ने एक ही कमरे में पार्टी की। रात को करीब एक बजे श्वेता और अलमास अलग कमरे में सोने चले गए। इसी बीच रात को इमरान दीक्षा की हत्या कर फरार हो गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने दीक्षा के साथ आए दोनों दोस्तों की तहरीर पर इमरान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। देर रात कोतवाली एसआइ नितिन बहुगुणा की अगुवाई में एक टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए नोएडा को रवाना हो गई थी।
क्या था मामला
नोएडा निवासी महिला, इमरान (ऋषभ तिवारी), स्वेता और अलमास उल हक स्वतंत्रता दिवस के दिन नैनीताल आए थे। वे यहां मल्लीताल स्थित होटल गैलेक्सी में ठहरे थे। उसी रोज महिला का जन्म दिन था इसलिए चारों ने देर रात तक होटल के कमरे में पार्टी की। इसके बाद महिला और इमरान एक कमरे में और स्वेता और अलमास उल हक दूसरे कमरे में चले गए। सोमवार की सुबह होटल के कमरे से नग्नावस्था में महिला (30) का शव बरामद हुआ, जबकि उसके साथ कमरे में ठहरा इमरान वहां से फरार हो चुका था।
स्वेता व अलमास उल हक की शिकायत पर पुलिस ने इमरान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को महिला की मां, भाई, दो महिला दोस्त, एक अन्य रिश्तेदार के साथ नैनीताल पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत में परिजनों ने बताया कि वे इमरान को ऋषभ तिवारी के नाम से जानते थे।
हत्या के बाद बेटी के पास पहुंचा और मोबाइल का पासवर्ड पूछ लिया
महिला के परिजनों से हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला कि नैनीताल से फरार हुआ इमरान सोमवार की सुबह दस बजे नोएडा स्थित अपने फ्लैट में पहुंच गया था। महिला के भाई के अनुसार फ्लैट से जरूरी सामान लेने के बाद इमरान उनके घर पहुंचा था, जहां उसने महिला की बेटी से कहा कि उसकी मां फोन भूलकर ऑफिस चली गई है। इमरान ने इसी दौरान बेटी से मोबाइल का पासवर्ड भी पूछ लिया और लॉक खोलकर फोन लेकर चला गया।