25.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

रुद्रपुर जन आशीर्वाद यात्रा – किसानों क्यों दिखाना चाहतें थे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को काले झंडे?

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उधम सिंह नगर– चुनावों के मद्देनज़र भाजपा की जन आशीर्वाद रैली आजकल चर्चाओं में है. बुधवार को जब जन आशीर्वाद यात्रा रुद्रपुर शहर पहुंची। जिसके विरोध में किसान सड़क पर उतर आए। यहां ग्रीन पार्क के पास किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई। जिसके बाद करीब 25 किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

उधम सिंह नगर के किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा की सांसद अजय भट्ट ने किसानों ने आमदनी दुगनी करने का वादा किया था। किसान यहां यह पूछने आये हैं कि वादा कब पूरा होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के दवाब में गिरफ्तार किया जा रहा है।

पुलिस प्रशासन को जानकारी मिली थी कि क्षेत्र के कुछ किसान केंद्रीय राज्य मंत्री का विरोध करने की तैयारी में है। इसके चलते जिले के सभी थानों की फोर्स के साथ ही आईआरबी, एसपी क्राइम मिथलेस कुमार, एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार आदि अधिकारी कार्यक्रम स्थल सुभाष चौक पर तैनात रहे।

हिरासत में लिए गये किसान
- Advertisement -

मौके की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर भी पहुंच गए। उन्होंने पूरी व्यवस्था का जायजा लेकर पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।

मंगलवार को भी अजय भट्ट के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की सूचना पर किसान हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम की स्थल की ओर बढ़े तो पुलिस कर्मियों ने किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया था।

पुलिस ने कुछ किसानों को गिरफ्तार किया और कुछ किसानों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया।

आपको बतातें चलें की अजय भट्ट नैनीताल-उधम सिंह नगर से सांसद है उनके विरोध की बात इसीलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकी यह उनका अपना चुनावी क्षेत्र है. वहीँ दूसरी पार्टियाँ भी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सत्तापक्ष के विरोध का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहतीं हैं. गौरतलब है की 14-15 अगस्त को ही किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने उधम सिंह नगर के विभिन्न नगरों में भ्रमण किया था.

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This