देहरादून – उत्तराखंड की बेटी अंकिता अब इस दुनिया में नही रही, मात्र 19 वर्षीय उस लड़की ने मौत और ‘गन्दा काम’ में से मौत को चुना, पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, रिसोर्ट पर बुलडोज़र कार्यवाही हो चुकी है. लापता अंकिता का शव बरामद हो चूका है. आरोपियों के पद छीने जा चुकें है तथा उन्हें बीजेपी से निकाल दिया गया है लेकिन इन तमाम बातों के बीच में एक सवाल जो बार बार खड़ा हो रहा है वो यह की आखिर कौन था वीआईपी जिसके लिए एक लड़की को अनैतिक कार्य करने पर मजबूर किया जा रहा था.
अगर अंकिता के व्हाट्सएप चैट और अपने मित्र को किये गये फ़ोन की बात करें तो जिसमें उसने रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्या और उसके साथी अंकित की करतूतों का सच बताया था। अंकिता ने दोस्त को फोन पर कहा था कि आरोपित पुलकित आर्या उसे प्रॉस्टिट्यूट बनाने पर तुला हुआ है। दोस्त ने उसे समझाने और कॉल करने की कोशिश की, लेकिन खौफजदा अंकिता उससे बात नहीं कर पाई। यह सारी बातें अंकिता की मौत से एक दिन पहले 17 सितंबर को हुई थीं।
वही इस बात को सूबे के डीजीपी अशोक कुमार ने भी दोहराया है की रिसोर्ट का मालिक पुलकित आर्या अंकिता को किसी वीआईपी मेहमान के लिए ‘स्पेशल सर्विस’ देने का दवाब बना रहा था
डीजीपी ने कहा, “मैसेज में उन्होंने (अंकिता ने) साफ़ किया है कि वे (अभियुक्त) चाहते थे कि वो ‘स्पेशल सर्विसेज़’ दे. उनकी दोस्त और वो चैट हमारे पास बड़ा सुबूत है. हमको शव उसी नहर (चिल्ला पावर हाउस के पास शक्ति नहर) में मिला है, जहाँ पर अभियुक्त ने उसे धक्का देने की बात स्वीकार की थी.”
अख़बार ने पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि व्हाट्सऐप चैट में अंकिता ने बताया था कि वो रिसोर्ट में असुरक्षित महसूस कर रही है क्योंकि एक अभियुक्त ने कथित तौर पर उसे 10,000 रुपये के बदले ‘स्पेशल सर्विसेज़’ देने को कहा है.
आपको बताते चलें की पुलिस और एसआईटी भी इसी चैट को आधार बनाकर जांच कर रही है, इन सब तथ्यों से यह बात साफ़ हो जाती है की कोई तो ख़ास गेस्ट था जो सोमवार को आने वाला था और जिसे स्पेशल सर्विस देने की बात सामने आ रही है, यही नहीं स्पेशल सर्विस देने का दबाव बनाने को लेकर ही अंकिता को कथित तौर पर चीला झील में धक्का दिया गया. इस पुरे मामले से कई सवाल सामने खड़े हो रहे हैं
आखिर कौन था वो मेहमान जिसने 19 वर्षीय लड़की को अपने लिए परोसने की ईच्छा जताई?
क्या रिसोर्ट में अनैतिक कार्य होता था?
रिसोर्ट में पूर्व में काम कर चुकी लड़कियों से इस बारे में क्या जानकारी मिली?
क्या प्रदेश के सभी रिसोर्ट में ‘मेहमानों’ को स्पेशल सेवाएं दी जाती हैं?