जहां एक ओर राज्य के वाशिंदे बुनियादी सुविधाओं का हवाला देकर पहाड़ से पलायन करते जा रहे हैं वहीं देश विदेश के अन्य लोगों को उत्तराखंड की हसीन वादियां अभी भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है। लोग न केवल यहां की वादियों में फुरसत के कुछ पलों का आनंद लेने आ रहे हैं बल्कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शहर की व्यस्ततम एवं प्रदूषित जीवन शैली को त्यागकर पहाड़ की खूबसूरत वादियों में अपना आशियाना भी बना रहें हैं।
आज हम आपको मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली एक ऐसी ही दंपती से रूबरू कराने जा रहे हैं शहर की भीड़-भाड़ से दूर पहाड़ों पर जा बसे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जमीन से 5 हजार फीट ऊपर अपना खूबसूरत आशियाना भी बनाया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं दिल्ली में रहने वाले अनिल चेरुकुपल्ली और उनकी पत्नी अदिति की, जिन्होंने अपने जीवन को नया मोड़ देने पहाड़ में रहने का फैसला किया। वह वर्ष 2018 से उत्तराखंड के फगुनीखेत क्षेत्र में घर बनाकर रह रहे हैं।
बता दें कि मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली इस दंपति ने दिल्ली में रहकर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों (NGO) के लिए पर्यावरण के क्षेत्र में काम किया था। अपने कार्य के दौरान उन्हें कई जगहों पर ट्रैवलिंग करनी पड़ती थी। जिससे उन्हें देश दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जाने का भी मौका मिला। जिससे वह प्रकृति से और भी अच्छे तरीके से रूबरू हो पाए। इसी कारण धीरे धीरे उनकी मानसिकता में भी बदलाव आना शुरू हुआ और उन्होंने शहर से दूर पहाड़ की शांत वादियों में बसने का मन बना लिया।
एक सुकून भरी जिंदगी जीने की चाहत में वह 2018 में उत्तराखंड में शिफ्ट हो गए। उन्होंने शहर की भीड़भाड़ से काफी दूर पहाड़ों पर 5,000 फीट की ऊंचाई पर फागुनिया फार्मस्टे की नींव रखी, जो आज एक 3 मंजिला खूबसूरत मकान है। बताते चलें कि उनके इस घर के बिल्कुल सामने जहां घना और हरा भरा जंगल मौजूद है वहीं दूसरी तरफ खूबसूरत झरना बहता है, जो लोगों के मन को मोहने के लिए काफी है। हालांकि उन्हें इसके लिए कई रिसर्च भी करनी पड़ी।