अब इसे गलत खानपान का प्रभाव कहें या फिर जलवायु परिवर्तन का असर। वर्ष की शुरुआत से ही हृदयाघात से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। इसे ही पल में प्रलय कहा जाता है। वास्तव में इन घटनाओं को देखते हुए यही लग रहा है कि कब क्या हो जाएं हमें कुछ नहीं पता। आज फिर ऐसी ही एक दुखद खबर राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां फैमिली कोर्ट में मुकदमे की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील संजय यादव की हृदयाघात से अकस्मात मौत हो गई।
इस घटना से जहां मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं मृतक के परिवार में भी कोहराम मच गया। इसके साथ ही जिले के समस्त न्यायिक विभाग सहित प्रदेश के अधिवक्ता संगठन में भी शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय यादव जनपद न्यायालय परिसर स्थित परिवार न्यायालय में एक मुकदमे की पैरवी कर रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान वह एकाएक जमीन पर गिर गए।
जिससे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उन्हें सिडकुल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि संजय उपभोक्ता मामले के विशेषज्ञ अधिवक्ता थे। वह अत्यंत मिलनसार, व्यवहारिक व मृदुभाषी स्वभाव के थे। उनके आकस्मिक निधन पर अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।