अरूणाचल प्रदेश से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां असम राइफल्स में तैनात उत्तराखण्ड के एक वीर सपूत का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। शहीद जवान की पहचान शंकर दत्त पालीवाल के रूप में हुई है। बताया गया है कि वर्तमान में उनका परिवार राज्य के नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में रहता है।
आपको बता दें कि, उनके आकस्मिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं पूरे क्षेत्र के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के भगवानपुर गनाई निवासी शंकर दत्त पालीवाल, भारतीय सेना की 40 असम राइफल्स में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती अरूणाचल प्रदेश में थी। बताया गया है कि बीते रोज ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से वह एकाएक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। जिस पर सेना के अधिकारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया।
बता दें कि वर्तमान में उनका परिवार हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के ऊंचापुल में रहता है। वह अपने पीछे दो बच्चों और पत्नी के साथ ही भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।