राज्य के देहरादून जिले से एक दु’खद खब’र सामने आ रही है जहां तैनात आईटीबीपी का एक जवान एकाएक ला’पता हो गया है। बताया गया है ला’पता जवान छुट्टियां पर अपने घर लौट रहा था। परंतु बीच रास्ते से ही वह एकाएक ला’पता हो गया। काफी समय बाद भी जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो चिं’तित परिजनों ने पुलिस में उसकी गुम’शुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर पुलिस विभाग ला’पता जवान की तलाश में जुट गया है। ला’पता जवान की पहचान उदय यादव के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का रहने वाला बताया गया है।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के तें’दुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव का रहने वाले उदय यादव आईटीबीपी में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग उत्तराखण्ड के देहरादून जिले के आईटीवीपी मसूरी बेस में थी। बताया गया है कि उदय बीते 4 मार्च को छुट्टियों पर अपने गांव के लिए निकला था लेकिन वह अभी तक घर नहीं पहुचा है।
ला’पता जवान उदय के भाई जयभान सिंह यादव द्वारा तेंदुआ थाने में लिखाई गई तहरीर के मुताबिक 6 मार्च को उदय ने देहरादून से आगरा के लिए रवाना होने की बात उनसे फोन पर कहीं थी। लेकिन तभी से उसका कोई पता नहीं चल पाया है और अब उसका फोन भी बंद आ रहा है।