रुद्रपुर: बदलते वक्त में रिश्ते-नातों का कोई मोल नहीं रह गया है। अब रुद्रपुर में ही देख लें, यहां माता-पिता बड़ी बेटी की शादी की तैयारी में जुटे थे।
पाई-पाई बचाकर उसके लिए गहने बनवाए थे, लेकिन छोटी बेटी तमाम जेवर और घर में रखी नगदी लेकर फरार हो गई। आरोपी किशोरी के परिजनों ने अब पुलिस में केस दर्ज कराया है। उन्होंने एक युवक पर उनकी नाबालिग पुत्री को बहलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। मामला थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का है। यहां रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 साल की बेटी को खेड़ा निवासी पंकज पुत्र बच्ची लाल अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया है। पुत्री को भगाने में अजीम व मन्नू निवासीगण खेड़ा रुद्रपुर का हाथ है।
परेशान मां ने बेटी संग अनहोनी की आशंका भी जताई। पीड़ित ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी की शादी होने वाली है। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं। मेहमानों का आना-जाना शुरू हो गया था, लेकिन किसे पता था कि शादी से पहले घर में अनहोनी हो जाएगी। बड़ी बेटी की शादी के लिए उन्होंने चांदी की पायल, सोने के कुंडल, सोने की अंगूठी, सोने का मांग टीका व नगद 50 हजार रुपये घर में रखे थे, लेकिन पंकज के बहकावे में आकर छोटी बेटी सभी जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। अब किशोरी की मां ने आरोपी पंकज, अजीम व मन्नू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस किशोरी की खोजबीन में जुटी है।