प्रदेश सरकार ने एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों को नए साल से पहले बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करने का आदेश जार दिया है। इसके साथ ही अब सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुई महंगाई भत्ता अगले महीने से मिलेगा। बताया जा रहा है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2022 से प्रभावी होगा।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्त 28 से 32 प्रतिशत हो गया है। सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी फायदा होगा।
बता दें कि इससे पहले 29 सितंबर को केंद्र सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दी थीं अब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स के खाते में 38 फीसदी के हिसाब से डीए आना शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया था। इतना ही नहीं, अब तक आए AICPI आंकड़ों को देखें तो जनवरी में नए साल यानी 2023 के जनवरी में एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है
आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद, राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों (Government Employees and Pensioners) को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही आने वाले साल यानी 2023 में भी कर्मचारियों के खाते में कई बढ़े हुए भत्ते की रकम आएगी।