देहरादून। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को तत्काल अशासकीय विद्यालयों में समस्त प्रकार की नियुक्तियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों के संबंध में विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत समस्त अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई जाती है।
यह है आदेश: