अभी हाल ही में अल्लू अर्जुन की सुपरहिट एक्शन और ड्रामा फिल्म पुष्पा ने दर्शको के बीच धमाल मचा रखा है। दर्शको से पुष्पा फिल्म के ज़रिये इतना प्यार पाने के बाद साउथ के सुपरहिट सितारे अल्लू अर्जुन को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2022 में फिल्म आफ द ईयर का अवार्ड मिल चुका है। फिल्म में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद लगता है अब अल्लू अर्जुन आराम और सुकून के कुछ पल गुज़ारना चाहते है इसीलिए वह देवभूमि उत्तराखंड की हसीन वादियों का लुत्फ़ उठाने पंहुचे है।
पता चला है कि गुरूवार को देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन नज़र आए। अल्लू अर्जुन के देहरादून पहुंचने की खबर सिर्फ कारोबारी नितिन पुंडीर को थी। नितिन पुंडीर ने अल्लू अर्जुन का एयरपोर्ट पर फूलो के गुलदस्ते के साथ स्वागत किये जिसके बाद अल्लू अर्जुन के वहां मौजूद होने की खबर लोगो में फ़ैल गई। खबर मिलते ही एयरपोर्ट पर मीडिया और अल्लू अर्जुन के चाहने वालो की भीड़ जमा हो गई। अल्ल्लू अर्जुन ने अपने कई फैन्स के साथ सेल्फी भी ली। बता दे इस बार अल्लू अर्जुन देहरादून किसी फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं बल्कि अपने कुछ दोस्तों के साथ उत्तराखंड की वादियों में घुमने आए है। फिलहाल अल्लू अर्जुन नरेंद्र नगर मे स्थित होटल आनंदा में ठहरे हुए है।