जैसा की चुनावी परिणाम यानी की 10 मार्च की तारीख नज़दीक आ रही है। ऐसे में हमे लगातार राजनितिक पार्टियों में उतार-चढाव व विभिन्न नये बदलाव भी होते हुए नज़र आ रहे है। अभी हाल ही में भाजपा पार्टी में भी नई हलचल देखने को मिल रही है जिसमे बीते कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की थी जिसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डा.रमेश पोखरियाल निशंक को अचानक दिल्ली भेज दिया है जिसे लेकर अब भाजपा दल में लगातार हलचल मची हुई है।
वही अचानक भाजपा हाईकमान ने डा.रमेश पोखरियाल निशंक को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया है जिसके बाद निशंक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। डा.रमेश पोखरियाल निशंक अब तक राजनितिक दाव-पेच के दिग्ग्ज खिलाड़ी रहे है जिसको लेकर यह आशंका भी जताई जा रही है कि भाजपा हाईकमान नड्डा निशंक को उत्तराखंड की और एहम ज़िम्मेदारिया सौंप सकते है। एक तरफ पुष्कर सिंह धमि का पूर्व मुख्यमंत्रियो से मुलाक़ात और वार्तालाप, वही दूसरी ओर डा.रमेश पोखरियाल निशंक को अचानक दिल्ली भेजा जाना अपने आप पर ही चुनावी निष्कर्ष से जुड़े मुद्दों पर भी सवाल खड़ा करता हुआ नज़र आ रहा है। साथ ही यह आशंका भी जताई जा रही है कि राजनीतिक समीकरण को लेकर भी चर्चा हो सकती है।