रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है।
इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 7 जिलों में तीन दिन गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभधावना जाहिर की है। इसके साथ ही 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, देहरादून,, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ जिलों के लिए आज 28 फरवरी से दो मार्च तक येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। 28 फरवरी और 01 मार्च को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। बाकी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
दो मार्च को चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में इसी तरह का मौसम रह सकता है। बाकी इलाकों में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 3 मार्च को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावना है।