24.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

धौलछीना के जांगले में महिला ने बारिश में भीगते हुए बच्चे की दिया जन्म

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में महिला को जंगल के रास्ते पर बच्चे को जन्म देना पड़ा। सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में अल्मोड़ा के पतलचौरा गांव की महिलाओं को रास्ते में बच्चे को जन्म देना पड़ा।

आपको बता दें बारिश रुकने के बाद जच्चा बच्चा को डोली में रख कर घर वापस लाया गया। मंगलवार को देर रात भैंसियाछाना ब्लॉक के पतलचौरा गांव के राजेंद्र सिंह वाणी की पत्नी प्रियंका वाणी अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी।

- Advertisement -

देर रात किसी तरह राजेंद्र ने ग्रामीणों को एकत्र कर अपनी पत्नी को गोली से लेकर स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना के लिए निकले। पतलचौरा से करीब ढाई किलोमीटर चलने के बाद धौलछीना से जोड़ने वाली सड़क पर जंगल से निकलते हुए प्रियंका तेज दर्द से चिल्लाने लगी। फिर पुरुषों ने उसे डोली से नीचे उतारा और आसपास की महिलाओं को बुलाकर बारिश में प्रसव कराया।

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This