नैनीताल – तापसी पन्नू ने अपनी क्षमता के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनायीं है. जहाँ आजकल कोरोना के कारण इंडस्ट्री का बुरा हाल है वहीँ पिछले दिनों रिलीज़ हुई उनकी फिल्म हसीन दिलरुबा ने काफी सुर्खिया बटोरी है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद से पहले पायदान पर जगह बना रखी है. इस फिल्म में लीड रोल में रही तापसी पन्नू ने अपनी एक्टिंग से काफी सुर्खियाँ बटौरी हैं. वहीँ कुमायूं के वासियों के लिए अच्छी खबर यह है की तापसी 40 दिन के schedule पर नैनीताल आ रही है. आपको बताते चले हसीन दिलरुबा की शूटिंग भी उत्तराखंड के ज्वालापुर में हुई थी.
प्राप्त जानकारी अनुसार 40 दिनों का सेड्यूल है उनका और उनकी टीम का। तक नैनीताल की खूबसूरत वादियों में अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगी । इस दौरान फिल्म ब्लर की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी। फिल्म में मुख्य किरदार में तापसी और एसएम जहीर के कई शॉट्स नैनीताल शहर में माल रोड, रूसी बायपास और शहर के हेरिटेज भवनों के अलावा आसपास के इलाके जैसे भीमताल, भवाली, सातताल मुक्तेश्वर आदि दर्शनीय स्थलों पर भी शूट किए जाएंगे ।
फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल की कहानी पवन सोनी ने लिखी है। 28 अगस्त तक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्मांकन होने वाली इस फिल्म में न सिर्फ यहां की सुंदरता दिखाई देगी बल्कि यहां के पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही बाल मिठाई व अन्य पारंपरिक वस्तुओं को भी इस फिल्म में स्थान दिया जाएगा। फिल्म में 2 दर्जन स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा।