23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारम्भ, प्रदेश की 50,000 महिलाओं को मिलेगा लाभ

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

देहरादून – शपथ-ग्रहण के बाद से फुल फॉर्म में चल रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला बाल विकास मंत्री के साथ मिलकर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारम्भ किया. मुख्यमंत्री आवास के जनता दर्शन हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं. इस मौके पर देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों से आई महिलाओं को किट वितरित की गईं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पहले चरण में 16 हजार से अधिक महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है. तकरीबन 50 हजार महिलाओं को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और नवजात शिशु के पोषण के लिए इस योजना को शुरू किया गया है. वहीं, महिलाएं इस योजना से खुश नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि सरकार ने एक बेहतर योजना शुरू की है.

- Advertisement -

बता दें, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत ऐसी महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा जिनकी दो बालिकाएं हैं या जिन्होंने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. महिला बाल विकास मंत्री रेखा ने जानकारी दी कि उन्हें आज एक किट दी जा रही है. इस किट में पोषण के सामान के साथ जरूरी सामान रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश की तकरीबन 50 हजार महिलाओं को लाभ मिलेगा.

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This