IPL के इस सीजन का 51वां मैच. IPL में ऐसा पहली बार हुआ कि दो भाई आमने-सामने थे और कप्तानी कर रहे थे. हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से था. केएल राहुल की चोट के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के टीम मैनेजमेंट ने कैप्टेंसी का जिम्मा क्रुणाल को सौंप दिया. क्रुणाल ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया. जिसके बाद हार्दिक ने कहा कि उनके परिवार के लिए ये एक इमोशनल दिनहै।
A match to remember for the Pandya family ✨#GTvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/BhQW1MFpe1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 8, 2023
मैच के बाद पांड्या ब्रदर्स के लिए एक और इमोशनल मौका आया. लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने बताया कि दोनों भाइयों को देख उनकी मां बहुत खुश थीं. क्रुणाल ने कहा,
“मां बहुत खुश हैं. वो मुझे बता रही थीं कि मैच खत्म होने के बाद दो पॉइंट्स घर में ही आएंगे.”
क्रुणाल और हार्दिक की मां की बात सच तो होनी ही थी. क्योंकि दोनों भाई दो अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर रहे थे.