30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

उत्तराखंड में कल बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, देहरादून समेत 6 जिलों के लोग सावधान रहें

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की हल्की ठंड पड़ रही है मगर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।

इस बीच कल यानी कि 6 नवंबर और परसों 7 नवंबर को उत्तराखंड मौसम विभाग ने ठंड में इजाफा होने की संभावना जताई है।राज्य में अगले दो दिन तमाम हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई है गई है जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी।मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 नवंबर को प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों समेत पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 6 नवंबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है।

इसके साथ ही राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा रुद्रप्रयाग जिलों के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। 7 नवंबर की बात करें तो उस दिन उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है।

- Advertisement -

साथ ही राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है। बरसात और बर्फबारी होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि तापमान में गिरावट होगी जिससे ठंड में इजाफा होगा।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This