सड़क हादसे की एक और दुखद खबर हल्द्वानी से आई है जहाँ हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र हैड़ाखान मोटर मार्ग के पास जंगल की तरफ एक भयावह सड़क हादसा हो गया। बता दें कि हादसा टेंपो ट्रैवलर और स्कूटी की टक्कर से हुआ। टैम्पो ट्रेवलर गौलापार से शादी समारोह के बाद वापस हैड़ाखान जा रहा था जिसमे 14 लोग सवार थे। अचानक टेंपो ट्रैवलर का ब्रेक फेल हो गया और उसकी टक्कर स्कूटी से हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्कूटी पर सवार दो आरपीएफ जवानों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। काठगोदाम में तैनात आरपीएफ की महिला जवान रेणु की मौत हो गई जिसके बाद हडकंप मच गया।
वही घायल आरपीएफ का दूसरा जवान बृजलाल हॉस्पिटल में भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है। साथ ही टेंपो ट्रैवलर में सवार 14 लोगो में से 5 लोगो को मामूली चोट ही आई है। पुलिस ने महिला कांस्टेबल के शव को पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।