Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

मसाज सेंटर के नाम पर चल रहा था होटल में सेक्स रैकेट, युवती सहित दो गिरफ्तार

उत्तराखंड में देह व्यापर बड़ी तेज़ी से रफ़्तार पकड़ रहा है। हाल ही में हरिद्वार में भी होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया गया था। और अब रुद्रपुर से देह व्यापर के खुलासे की खबर सामने आई है जहाँ पुलिस द्वारा भंडाफोड़ कर होटल स्वामी और महिला को गिरफ्तार किया है। होटल का मालिक व्हाट्सएप के ज़रिये ग्राहक तलाशता था और फिर उनसे डील कर होटल के कमरों में यह घिनोने काम को अंजाम देता था और इस काम में होटल का मालिक भी पूरी तरह से शामिल था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को सूचना मिली की ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एन.के.ए. होटल एंड मसाज सेंटर के मालिक द्वारा होटल में गरीब युवतियों को बुलाकर होटल में काफी समय से अनैतिक धंधा कराया जा रहा है। जांच में पाया गया कि युवतियों की अश्लील फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों को भेज कर युवतियों के दाम लगाए जा रहे हैं। जहां पर आए दिन सिडकुल में कार्य करने वाले मजदूरों युवाओं की भीड़ लगी रहती है, जिससे इलाके का माहौल काफी खराब हो रहा है।

सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम के साथ उक्त होटल में छापामारी की तो होटल में होटल मालिक नितई सरकार पुत्र सुधीर सरकार निवासी कौशल गंज तहसील बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर और युवती लक्ष्मी उर्फ काजल पुत्री पवित्र दास निवासी पूर्वा पानीखाया जनका खजूरी , पुरवा मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल को अनैतिक कार्य करते मौके पर पकड़ा गया। पकड़ी गई युवती द्वारा अपने मोबाईल से वॉट्सएप से अपनी स्वयं की, और अन्य कई युवतियों की फोटो को कई ग्राहकों को भेजकर पैसों की मांग करना पाया गया। पूछताछ पर युवती द्वारा बताया गया कि वह वेस्ट बंगाल की रहने वाली है और यहां काफ़ी समय से होटल मालिक के साथ मिलकर अधिक पैसा कमाने के लालच में यह अनैतिक कार्य कर रही थी। अनैतिक कार्य करते पाए जाने पर होटल मालिक व युवती के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत थाना ट्रांजिट कैंप में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top