देहरादून – उत्तराखंड के पौड़ी की रहने वाली प्रीती मंडोलिया ने सोचा भी ना था की दिन रात कड़ी मेहनत करके, एक एक पाई जोड़कर वो जिस रेस्टोरेंट को अपने उत्तराखंडी व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए खोलेंगी वो रेस्टोरेंट ही उनके लिए मुसीबत बन जायेगा. प्रीती मंडोलिया को फ़ोन पर धमकियाँ मिल रही है तथा मामला पुलिस तक जा पहुंचा है. इस सारे हंगामे के पीछे जो कारण है वो है रेस्टोरेंट है नाम. जी हाँ रेस्टोरेंट का नाम कुछ लोगो को पसंद नही आया तो नाम बदलने के लिए लगातार प्रीति पर दवाब बनाया जा रहा है. आपको बताते चलें की प्रीति ने इस रेस्टोरेंट का नाम ‘प्यारी पहाड़न’ रखा है.
प्रीति के अनुसार एक महिला उन्हें रेस्टोरेंट पर आई और चार लड़कों के साथ मिलकर काफी हंगामा किया. जिस पर अपनी सुरक्षा के लिए प्रीति ने अपने परिवार को रेस्टोरेंट पर ही बैठाया हुआ है. प्रीति कहतीं है की एक अकेली महिला को स्ट्रगल करने में बहुत परेशानी होती है लगातार तीन दिनों से मुझे सिर्फ रेस्टोरेंट के नाम को लेकर परेशान किया जा रहा है.
प्यारी पहाड़न – अब लग रही ग्राहकों की इतनी भीड़ की संभालना मुश्किल
आगे बोलते हुए प्रीति कहतीं हैं की हर किसी की गवर्नमेंट जॉब नहीं लगती है हर कोई कम्पटीशन नही निकालता है सभी लोगो को अपना पेट पालने के लिए कुछ ना कुछ करना पड़ता है, यह चुनावों का टाइम है इसीलिए मुझे इन सब में घसीट लिया गया है.
वहीं प्रीति के माँ ने आंसू पोछते हुए कहा की ‘कहाँ है बेटी बचाओ का नारा देने वाले, यहाँ मेरी बेटी को यूकेडी की भावना पाण्डेय तथा उर्मिला रावत ने हाथापाई की, जब तमाम उत्तराखंड में पहाड़न और पहाड़ी के नाम से भोजनालय है तथा दुकानों के नाम है तो हमारे इस ‘प्यारी पहाड़न’ नाम में क्या गलत हो गया.
आपको बताते चले की प्रीति मंडोलिया ने यह रेस्टोरेंट बंजरावाला के पास कारगी चौक पर खोला है जहाँ रेस्टोरेंट खोले जाने के बाद से ही उन्हें फ़ोन पर लगातार धमकियाँ मिल रही है तथा कुछ लोग उनके रेस्टोरेंट पर आकर हंगामा कर रहे है. उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस लगातार इस खबर पर नज़र बनाये हुए है.