30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

अगले चार माह में कर देंगे उत्तराखंड का शत प्रतिशत टीकाकरण

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है। उत्तराखंड में चार माह में शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। ये बात उन्होंने कैंप कार्यालय से एक्सिस बैंक द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वाहन के फ्लैग ऑफ के दौरान कही। बता दें, एक्सिस बैंक ने स्वास्थ्य विभाग को 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किये गये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सिस बैंक का आभार जताते हुए कहा कि कोविड के दौरान बैंक द्वारा जनसेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। देशभर में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है। सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और उत्तराखंड की जनता के सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार जनता की साझीदार के रूप में कार्य कर रही है। इस अवसर एक्सिस बैंक के डीके दास, विवेक, रघुवीर सिंह चैहान, नितिन गुप्ता, पंकज रावत उपस्थित थे।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This