जैसा कि उत्तराखंड में भाजपा ने एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराया है और एक बार फिर प्रदेश में काम और सुधार करने का अवसर प्राप्त किया है। यूँ तो प्रदेश की कुछ जनता भाजपा सरकार से खुश नहीं थी। महंगाई, बेरोजगारी, पलायन जैसे तमाम मुद्दे चुनाव से पहले भी सुर्ख़ियों में थे और अब जब भाजपा की सरकार दुबारा सत्ता में है तब भी ऐसे ही मिलते-जुलते मुद्दों की गूँज सुनाई पड़ रही है। बता दें कि सोमवार की सुबह को कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ बढती महंगाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे काफी लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विरोध प्रदर्शन में लोगो के द्वारा ‘सरकार अब महंगाई कम करो’,’गरीब अब महंगाई से हार मान चुका है’ जैसे और भी तमाम नारों से विरोध प्रदर्शन को बढ़ाया गया। प्रदर्शन में गैस सिलिंडर, पेट्रोल-डीजल, दाल-आटा, सरसों तेल जैसे आम ज़रुरत की चीजों पर बढ़ते दाम को लेकर विरोध किया गया।
जिसके बाद उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल के पत्रकार महक सौदाई और अभिषेक ठाकुर द्वारा काग्रेस पार्टी की कुछ दिग्गज़ महिला नेताओ से चल रहे विरोध प्रदर्शन के मुख्य कारणों और मांग पर बात की गई। सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला से बात कर विरोध प्रदर्शन के सन्दर्भ में जानकारी ली गई जिस पर उनका जवाब था कि अभी भाजपा सरकार को जीते हुए केवल लगभग 15 दिन का ही समय हुआ होगा और महंगाई एक बार फिर आसमान छूने लगी है। भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा लोगो को लूट रही है, पेट्रोल-डीजल के टैक्स पर चुनाव के टाइम पर घटोतरी की गई लेकिन चुनाव खत्म होते ही वापिस से टैक्स बढ़ा दिया गया और गैस सिलिंडर के दाम बढ़ा कर रसोई का भी बजट खराब करने में भाजपा ने कसर नहीं छोड़ी है।
वहीं दूसरी ओर इसी मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी से बात की गयी तो उनका कहना था कि भाजपा ने गरीबो के पेट पर लात मारने का काम किया है। भाजपा ने अब तक अपना कोई भी वादा पूरा नही किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस जनता ने इस बार कांग्रेस को वोट दिया है हम यह प्रदर्शन उन्ही के समर्थन में कर रहे है और हम हार से डरेंगे नहीं क्योंकि कांग्रेस का नाम ही संघर्ष है। जिसके बाद सरकार से लगातार महंगाई को कम करने की मांग और प्रदेश में बेरोज़गारी खत्म करने की मांग कांग्रेस पार्टी के द्वारा की गई।