23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

न्यूज़ चैनल्स के बाद अब व्लोगर्स से हो रहे है प्रदीप मेहरा परेशान

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

रनिंग बॉय प्रदीप मेहरा का सोशल मीडिया पर मशहूर होने के बाद अब तक केवल तमाम न्यूज़ चैनल्स पर इंटरव्यू लिया गया। कोई पत्रकार उनके घर जा कर उनका इंटरव्यू ले रहा था, तो कोई प्रदीप के काम करने के स्थान पर पंहुच कर उनका इंटरव्यू ले रहा था। प्रदीप के इंटरव्यू की हद तो तब पार हो गई जब उनको न्यूज़ स्टूडियो में भी दौड़ लगाने को कह दिया गया जिससे वो बहुत परेशान हो गए। विनोद कापड़ी ने भी इस पर बहुत नाराज़गी जताई थी और कहा था कि न्यूज़ चैनल्स अपनी टी.आर.पी बढाने के लिए प्रदीप को परेशान करना बंद करे।

और अब न्यूज़ चैनल्स के बाद व्लोगर्स द्वारा प्रदीप को परेशान किया जा रहा है। व्लोगर्स लगातार प्रदीप के नॉएडा वाले घर पर तांता लगाये रहते है। और अब तो उन्होंने प्रदीप के घर के बारे में और उनकी पारिवारिक निजी बातो को भी अपने व्लोग में चर्चा का विषय बना लिया है। व्लोगर्स बिना कुछ सोचे समझे उनके निजी मामलो में भी दखलंदाज़ी करने लगे है। यहाँ तक कि जब प्रदीप दौड़ने जाते है तब भी कुछ व्लोगर्स उनको पकड़ लेते है जिस कारण से अब वह अपनी दौड़ भी पूरी नहीं कर पा रहे है। प्रदीप का कहना है कि उनको तस्वीरे खिचवाने से को आपत्ति नहीं है लेकिन वीडियो में उनके परिवार के निजी मसलो में दखलंदाज़ी करना उनके परिवारजन और उनको भी बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है।

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This