एक दिल देहला देने वाला विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ट्रेन आने के कुछ सेकंड पहले ही आत्महत्या करने के लिए ट्रैक पर कूद जाता है। जिसको देख वही मौजूदा सतर्क पुलिसकर्मी देवदूत बन उसके पीछे ट्रैक पर उसे बचाने कूद गया। पुलिस ने उसे बचाने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाई और उसे दूसरी ओर धक्का देकर बचा लिया। यह मंज़र देख वहां मौजूद तमाम लोगो के होश उड़ गए।
सजग सुरक्षाकर्मी की तत्परता से बची युवक की जान!
मध्य रेल के विठ्ठलवाड़ी स्टेशन पर सतर्क और सजग सुरक्षाकर्मी ने बचाई एक युवक की जान। युवक आत्महत्या के इरादे से ट्रेन के आगे कूद गया था, लेकिन सुरक्षाकर्मी ने बिना समय गंवाए युवक को बचा लिया। pic.twitter.com/onAJ0yIpvi
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 24, 2022