कोरोना की चौथी लहर भी अब अपनी रफ़्तार पकड़ रही है। राज्य में लगातार संक्रमण बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। जैसा कि उत्तराखंड राज्य में पर्यटकों की सबसे ज्यादा आवाजाही है इसीलिए राज्य में संक्रमण बढ़ने का पूरा खतरा बनता हुआ नज़र आ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड के प्रति तैयारियां शुरू होती हुई नज़र आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की प्रगति को तेज़ करने का निर्णय लिया गया है और साथ ही कोविड टेस्ट की प्रक्रिया को भी दुबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। दूसरे राज्यों से आ रहे पर्यटकों को भी अब कोरोना गाइडलाइन्स दे दी गई है। साथ ही दूसरे राज्यों से आ रहे लोगो का भी अब बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट किया जायेगा। बीते दिनों प्रतिदिन 50-60 लोगों की कोविड जांच हो रही थी। अब मंगलवार से 150 जांच कर दी गई हैं। प्रत्येक शनिवार व रविवार को सूर्या बॉर्डर व अलीगंज बॉर्डर पर कोविड जांच शुरू की जाएगी क्योंकि इन दोनों दिनों में दूसरे राज्यों से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।
इसके अलावा अस्पताल में ऑपरेशन या इलाज़ कराने आ रहे मरीजों का भी पहले कोविड टेस्ट किया जायेगा। उसके बाद उनके उपचार की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा। साथ ही आज गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में छात्रों की कोरोना जांच की गई। इसी तरह हर दिन एक-दो स्कूलों का चयन करके वहां टेस्टिंग की जाएगी। डॉ.साहनी ने बताया शहर के स्कूलों में कोविड टीकाकरण का कैंप भी लगाया जाएगा। इसमें 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण होगा। बुधवार को उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज से टीकाकरण की दोबारा शुरुआत की जा रही है।