पेट्रोल-डीजल, गैस सिलिंडर के बढ़ते दामो पर तो रोजाना जनता और विपक्ष के द्वारा हल्ला बोला जा रहा है, लगातार महंगाई के मुद्दों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन महंगाई में कोई घटोतरी अब तक देखने को नहीं मिली है। ऐसे में अब टोल टैक्स के किराए में भी लगातार महंगाई देखने को मिल रही है। आपको अवगत करा दें कि अब देहरादून से दिल्ली, हरिद्वार व अन्य शहरों के लिए टोल टैक्स व बस किराये में बढ़ोतरी कर दी गई है। परिवहन निगम की ओर से यह जानकारी दी गई है कि अब से रोडवेज की बसों में सफर महंगा हो गया है। किराये में यह बढ़ोतरी टोल टैक्स में वृद्धि के चलते की गई है।
देहरादून से दिल्ली वॉल्वो बस और साधारण बस का किराया दस रुपये महंगा हो गया है जबकि जनरथ बस का किराया पांच रुपये बढ़ गया है। देहरादून से हरिद्वार की यात्रा पांच रुपये महंगी हो गई है। देहरादून से गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ आदि शहरों के किराये में भी 10 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। उधर कुमाऊं मंडल से होने वाला रोडवेज बसों का संचालन भी महंगा हो गया है। हल्द्वानी से दिल्ली व अन्य रूटों पर चलने वाली बसों के साथ ही हल्द्वानी से देहरादून का किराया भी पांच से दस रुपये बढ़ा है।