अर्जेंटीना ने 36 साल के लंबे इंतजार के बाद इस साल जाकर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता. अर्जेंटीना की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे उनके कप्तान लियोनल मेसी. अर्जेंटीना की जीत के बाद मेसी के उस कमरे को म्यूजियम बनाने की तैयारी की जा रही है जहां वो टूर्नामेंट के दौरान रुके थे.
अर्जेंटीना की पूरी टीम किसी लग्जरी होटल में नहीं बल्कि कतर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रुकी थी. यह होस्टल भी किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं था. यूनिवर्सिटी ने अब फैसला किया है कि वो मेसी के कमरे को म्यूजियम में बदलेंगे. वो मेसी और अर्जेंटीना की जीत को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
अर्जेंटीना की टीम अपनी आजादी, प्राइवेसी और खिलाड़ियों की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कतर यूनिवर्सिटी के होस्टेल में रुकी थी. मेसी और बाकी खिलाड़ियों ने यहां की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी.
अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को रोमांचक अंदाज में मात दी थी. 3-3 से स्कोर के बराबर होने के बाद मैच का फैसला शूटआउट से हुआ. पहले तीन शॉट्स बाद ही अर्जेंटीना खिताब जीतने में कामयाब रहा था.