23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

लखनऊ की तर्ज़ पर अब मसूरी में लड़की के युवक को पीटने का विडियो वायरल

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

मसूरी – आजकल सोशल मीडिया पर लखनऊ में लड़की द्वारा कैब ड्राईवर को पीटे जाने वाला केस बहुचर्चित है. लोग कैब ड्राईवर के लिए #JusticeForCabDriver भी चला रहें हैं वहीँ उस लड़की का एक और विडियो वायरल हुआ है जिसमे अपने पड़ोसी से लड़ाई कर रही है की उसने गेट पर काला पेंट क्यों करवाया, वहां पुलिस को भी बुला लेती है, ऐसा देश में पहली बार हुआ है जब महिला द्वारा सताए गये किसी पुरुष के लिए सबने एक राय होकर आवाज़ उठायी है. चूँकि विडियो में साफ़ नज़र आ रहा था की पूरी गलती लड़की की है इसीलिए उसका झूठ चल नही पाया.

वहीँ दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक और विडियो वायरल हो रहा है जिसमे लखनऊ वायरल लड़की की तरह ही एक लड़की लड़के को पीटती नज़र आ रही है, विडियो उत्तराखंड के मसूरी का बताया जा रहा है. जहाँ गांधी चौक के हवाघर पर एक युवक ने युवती से छेड़छाड़ करने की कोशिश की. जिसपर युवती ने मनचले की धुनाई कर दी.

तीस सेकंड के इस विडियो में लड़की ताबड़तोड़ 6 बार लड़के को थप्पड़ मारती हुई नज़र आ रही है. यहीं नही बीच बचाव करने आये व्यक्ति के साथ भी बदतमीज़ी करते हुए उसे हाथ छोड़ने को बोल रही है.

- Advertisement -

जब लड़की का थप्पड़ मारने से दिल नही भरा तो वो अंत में जूते से मारने लगती है विडियो में हम देख सकतें है की पीछे से कुछ लोगो की आवाज़ आ रही है जिसमे वो सॉरी बोलते हुए लड़की से लड़के को ना मारने का आग्रह करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

विडियो में लड़की को कहते हुए सुना जा सकता है की दारु पी रखी है और लड़की का फोटो खींचेगा, हालाँकि अभी तक पूरी तरह क्लियर नही हो पाया है की मामला की शुरुआत कहाँ से हुई लेकिन बताया जा रहा है की लड़की को छेड़ने के आरोप में युवक की पिटाई हो रही है.

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This