25.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

कौसानी- पहले चाक़ू से की युवती की हत्या फिर जंगल में जाकर खुद भी खाया ज़हर

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

अल्मोड़ा – चनौदा कस्बे में युवती की निर्मम हत्या कर दी गई। सरेशाम वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने के बाद युवक स्कूटी से फरार हो गया। वह कौसानी क्षेत्र के वनक्षेत्र में बेहोशी की अवस्था में मिला। उसे फिलहाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती का कत्ल करने के बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की।

सनसनीखेज वारदात गुरुवार शाम करीब तीन बजे की है। गुरुड़ा गांव के हरीश सिंह परिवानर के साथ चनौदा कस्बे में गांधी आश्रम के पास रहते हैं। उनकी पुत्री अंजलि (19) घर के तीसरे माले पर थी। बताया जाता है कि स्कूटी सवार युवक घर के नीचे रुका। दोपहिया वाहन खड़ा कर उसी कमरे में बेखौफ घुसा जहां युवती मौजूद थी। आरोप है कि चाकू से गोद कर अंजलि की हत्या कर दी गई। उसके शरीर पर तीन गहरे घाव किए गए थे। अंदेशा है कि अत्यधिक रक्तस्राव व अंदरूनी चोट के कारण कुछ ही देर में युवती ने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपित तेजी से बाहर निकला और स्कूटी से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक युवती की हत्या के बाद आरोपी दीपक भंडारी जंगल में भाग गया था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी लेकिन ग्रामीणों को दीपक जंगल में बेसुध पड़ा मिला जिसे गुरुवार की रात को उसे सोमेश्वर अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ सुधार होने पर उसे नजदीक के सीएचसी बैजनाथ (बागेश्वर) रेफर किया गया लेकिन देर रात उसने दम तोड़ दिया।दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

- Advertisement -

अपडेट – ताज़ा जानकरी के मुताबिक युवक ने भी आज शुक्रवार को दम तोड़ दिया है

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This