यह एक खुद में काफी ख़ास है क्योंकी इसमें जनता को वो अधिकार दे दिया गया है जो अभी तक ट्रैफिक पुलिस का विशेषधिकार था. पुलिस ने अपनी आँख-कान बचाने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन जारी की है जिसे आपको सिर्फ अपलोड करना है और अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियम तोड़ता हुआ नज़र आये तो एप पर अपलोड कर दीजिये, बाकी का काम खुद ट्रैफिक पुलिस देख लेगी.
जी हां अगर आपको सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए कोई दिखता है तो अब आप उत्तराखण्ड पुलिस के Traffic Eyes App का इस्तेमाल कर संबंधित व्यक्ति का चालान करा सकते हैं। आपको सिर्फ संबंधित व्यक्ति की यातायात नियम तोड़ते हुए फोटो या वीडियो इस एप पर अपलोड करनी होगी, जिस पर सम्बन्धित जनपद पुलिस कार्यवाही करेगी। जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
आप गूगल प्ले स्टोर से Uttarakhand Traffic Eyes App को डाउनलोड कर सकते हैं। एप की मदद से आप बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने, हेल्मेट का इस्तेमाल न करने, वाहन चलाते समय मोबाईल को प्रयोग करने, पार्किग में गाड़ी खड़ी न करने, ट्रिपलिंग करने आदि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले की फोटो/वीडिया व वाहन संख्या भेज सकते है। जिसके बाद पुलिस नियम तोड़ने वाले लोगों पर कार्यवाही करेगी।