
भोपाल से बड़ी खबर: देश को गर्व दिलाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिरे मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह अब घिर गए हैं। उनके बयान से मचा राजनीतिक तूफान इतना तेज़ रहा कि उन्हें हवाई चप्पल में दौड़ते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचना पड़ा और आलाकमान से माफी मांगनी पड़ी।
हड़कंप के बाद हवाई चप्पल में बीजेपी ऑफिस पहुंचे मंत्री
विवादित बयान वायरल होते ही बीजेपी नेतृत्व ने सख्ती दिखाई और मंत्री विजय शाह को तलब कर लिया गया। आलाकमान के रुख को भांपते हुए वे घबरा गए और हड़बड़ी में हवाई चप्पल पहनकर ही भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। मीडिया कैमरों से बचते हुए वे तेजी से दफ्तर के भीतर घुस गए। बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उन्हें तत्काल मिलने के लिए बुलाया था।
माफी की मुद्रा में मंत्री शाह
पार्टी नेतृत्व के सामने पेश होकर विजय शाह ने माफी मांगी। मीडिया से बातचीत में भी उन्होंने कहा, “मैं बहन सोफिया से हजार बार माफी मांग सकता हूं। अगर मेरे किसी बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं दस बार माफी मांगने को तैयार हूं।” उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार सेना से जुड़ा रहा है और वे सपने में भी किसी सैनिक या अफसर का अपमान नहीं सोच सकते।
विवादित बयान पर अब भी चुप्पी
यह बयान सोमवार को इंदौर के महू स्थित रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया था, जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। वीडियो में मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर ऐसा घटिया बयान दिया, जिसे प्रमुख मीडिया संस्थान तक प्रकाशित करने से बच रहे हैं। इसे लेकर आमजन और राजनीतिक हलकों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है।
बचाव में दिखे मंत्री, लेकिन पार्टी सख्त
हालांकि मंत्री विजय शाह ने यह दावा किया कि उन्हें पार्टी नेतृत्व ने बयान के सिलसिले में नहीं, बल्कि किसी अन्य विषय पर चर्चा के लिए बुलाया था। लेकिन सूत्रों के अनुसार, पार्टी हाईकमान ने खुद इस मामले में रिपोर्ट तलब की थी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस पर सख्त रुख अपनाया।
बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी
बयान से हुई किरकिरी के बाद अब बीजेपी डैमेज कंट्रोल में लग गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार से नौगांव जाकर मुलाकात की और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश भी सौंपा। पार्टी के भीतर मंत्री शाह को लेकर नाराज़गी का माहौल बना हुआ है।