कुमाऊं की सभ्यता एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक हल्द्वानी में पहले कुमाऊं द्वार महोत्सव का आयोजन हो गया है। जिसमें उत्तराखण्ड के लोक कलाकारों के साथ ही बालीवुड कलाकार भी शिरकत करेंगे। बताया गया है कि यह आयोजन कृष्णा फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखण्ड के लोक कलाकारों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्डी भजन प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता, एपण प्रतियोगिता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने के लोक गायकों द्वारा भी इस महोत्सव में अपनी शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
बता दें कि हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में होने जा रहे इस महोत्सव का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज एवं माता मंगला को आमंत्रित किया गया है। आयोजकों के मुताबिक इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य यहां की स्थानीय बोली भाषा, लोक कला, लोक संस्कृति एवं खानपान को बढ़ावा देना है। इसके जरिए स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके लिए महोत्सव में पहाड़ी उत्पादों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। महोत्सव के अंतिम दिन वालीवुड स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तराखण्ड से जुड़े वालीवुड कलाकार शिरकत करेंगे।