अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ लोगों के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। आज 20 जून सोमवार को भारत बंद के एलान के चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। उधर, अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में रेलवे स्टेेशनों पर हो रहे आंदोलन और प्रदर्शन की घटना को देखते हुए योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के जवानों को तैनात कर दिया गया है। स्टेशन पर लोगों के बीच भारी प्रदर्शन के कारण हाई अलर्ट जारी कर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है।
वहीं, पुलिस ने नारसन क्षेत्र के कई गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर प्रदर्शन न करने की चेतावनी दी है। पुलिस की सख्ती के बाद युवाओं ने कोई प्रदर्शन और बैठक नहीं की लेकिन इस से लोगों के बीच आक्रोश कम नहीं हुआ है। लगातार युवा भारी मात्रा में इकट्ठा होकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते सड़के लगातार जाम हो रही है। सूत्रों के मुताबिक योग नगरी ऋषिकेश में देशभर में हो रहे रेलवे स्टेशन पर आंदोलन के कारण चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात कर दिया गया है और पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है। केंद्र सरकार ने भर्ती को लेकर अग्नीपथ योजना का ऐलान किया था, मगर इस घोषणा के बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया है और कई प्रदेशों पर युवा सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि देश भर में इस योजना के विरोध के बीच कई संगठनों ने आज सोमवार यानी 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया है।
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ ऋषिकेश अनिल कुमार ने बताया कि योगनगरी रेलवे स्टेशन और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर आने जाने वाले युवाओं पर नजर रखी जा रही है। सभी जवानों को अलर्ट पर रखा गया है। इसी के चलते सरकार ने हिंसक घटनाओं वाली जगह पर तत्काल कार्रवाई की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। बताया जा रहा है कि हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई के लिए वीडियो और फोटोग्राफी के सबूतों का इस्तेमाल किया जाएगा और प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई का मन प्रशासन ने बना लिया है।